नगर पंचायत आनंदनगर में हड़ताल, अध्यक्ष के हस्ताक्षर पर रुका कर्मचारियों का दो माह का वेतन

महराजगंज जनपद के आनंदनगर नगर पंचायत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को भी सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2024, 1:23 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): आनंदनगर नगर पंचायत के कर्मचारियों को वेतन दो माह से नहीं मिलने पर आक्रोशित समस्त कर्मियों ने अध्यक्ष को सवाल के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है।

ईओ के हस्ताक्षर करने के बाद भी अध्यक्ष के सिग्नेचर से इनका वेतन अब तक नहीं मिला है।

सोमवार की दोपहर से ही कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। शाम के समय पूरा फरेंदा क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहा जबकि सुबह से ही सड़कों पर भारी गंदगी का नजारा देखने को मिल रहा है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने अध्यक्ष विजयलक्ष्मी से बात की जिसमें उन्होंने बताया कि ईओ और दोनों लिपिक को छोड़कर बाकि सभी को सैलरी मिलेगी।

जबकि ईओ पूजा सिंह परिहार का कहना है कि मैंने हस्ताक्षर कर दिया है।

कर्मचारियों ने संवाददाता को बताया कि ईओ ने वेतन बिल पर हस्ताक्षर कर दिया है, अध्यक्ष नहीं कर रही हैं।

बहरहाल जो भी हो कर्मचारियों की इस हड़ताल का खामियाजा बेबस जनता को भुगतना पड़  रहा है। 

Published :