कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सख्त उपाय किए जा रहे : सीआरपीएफ
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां कहा कि घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
श्रीनगर: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यहां कहा कि घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
दक्षिण कश्मीर के अंनतनाग में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक एम. एस. भाटिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ सतर्क है, हम नियमित रूप से सुरक्षा की समीक्षा करते हैं। हमारा प्रयास दक्षिण कश्मीर में सभी अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखना है और हम नियमित रूप से उनके संपर्क में हैं।’’
यह भी पढ़ें |
कश्मीर घाटी में रेल सेवाएं हुई पूरी तरह से बहाल
भाटिया की यह टिप्पणी रविवार को आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में 40 वर्षीय कश्मीरी पंडित को निशाना बनाकर की गई हत्या की पृष्ठभूमि में आई है।
सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उनकी सुरक्षा के लिए कड़े उपाय कर रहे हैं और इसके लिए सब कुछ किया जाएगा।’’
यह भी पढ़ें |
हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में 2580 सीआरपीएफ जवान हुए जख्मी
जून में शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर भाटिया ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा उपायों की समीक्षा करना शुरू कर दिया है।