राज्य को बदनाम करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, पढ़ें पूरी डिटेल

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि पुलिस की साइबर अपराध शाखा इंस्टाग्राम जैसे माइक्रोब्लॉगिंग मंचों पर राज्य को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2023, 5:03 PM IST
google-preferred

पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को राज्य विधानसभा को सूचित किया कि पुलिस की साइबर अपराध शाखा इंस्टाग्राम जैसे माइक्रोब्लॉगिंग मंचों पर राज्य को बदनाम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वास्को विधायक दाजी सालकर ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और आरोप लगाया कि गोवा आने वाले कुछ लोग इंस्टाग्राम पर अपनी सामग्री के माध्यम से राज्य और ‘धार्मिक आस्था’ को बदनाम कर रहे हैं।

उन्होंने दावा किया कि इनमें से कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने राज्य के बारे में गलत जानकारी फैलाई है।

सालकर ने ऐसे इंस्टाग्राम खातों को बंद करने की मांग करते हुए कहा, ‘‘हम पर्यटकों का स्वागत करते हैं, लेकिन राज्य को बदनाम नहीं होने दे सकते।’’

सालकर को जवाब देते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि वह राज्य पुलिस की साइबर अपराध शाखा को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश देंगे।