नोएडा प्राधिकरण का बिल्डर के खिलाफ सख्त एक्शन, निर्माणाधीन टावर को किया सील, जानें पूरा मामला

बकाया रकम नहीं चुकाने पर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें परियोजना में निर्माणाधीन टावर संख्या सात, आठ, नौ को सील कर दिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 April 2023, 12:51 PM IST
google-preferred

नोएडा: बकाया रकम नहीं चुकाने पर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें परियोजना में निर्माणाधीन टावर संख्या सात, आठ, नौ को सील कर दिया गया।

नोएडा प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग विभाग के अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण की काफी राशि बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिल्डर को 21 नवंबर 2022, 27 दिसंबर 2022 को बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी बिल्डर ने संज्ञान नहीं लिया।

उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा उचित जवाब ना दिए जाने के बाद शुक्रवार को सेक्टर-168 के निर्माणाधीन टावर को सील करने की कार्रवाई की गई।

Published : 
  • 1 April 2023, 12:51 PM IST

Advertisement
Advertisement