Uttarakhand: स्कूल जा रही बच्ची को आवारा सांड ने रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत, पढ़िये पूरी रिपोर्ट

पौड़ी जिले के द्वारीखाल प्रखंड के पल्ला गांव में एक आवारा सांड ने 10 वर्षीय एक बालिका को कुचल कर मार डाला। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Updated : 1 May 2023, 9:49 PM IST
google-preferred

कोटद्वार: पौड़ी जिले के द्वारीखाल प्रखंड के पल्ला गांव में एक आवारा सांड ने 10 वर्षीय एक बालिका को कुचल कर मार डाला। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना रविवार की सुबह हुई जब कक्षा पांच में पढ़ने वाली आइना बानो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने के लिए अपने घर से स्कूल जा रही थी तभी रास्ते में उसे सांड ने कुचल दिया।

द्वारीखाल प्रखंड की ग्राम सभा हथनूड़ के प्रधान रोशन सिंह ने बताया कि स्कूल जाते समय रास्ते में कुत्तों द्वारा दौड़ाए जाने पर एक आवारा सांड बानो को कुचलता हुआ चला गया। सांड के पैर उसके सीने और गले पर पड़े जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

कोटद्वार के उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में लायी गयी थी लेकिन परिजनों के अनुरोध पर बानो का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि परिजनों ने बालिका को दफना दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग डेढ़ वर्ष पहले बानो के पिता की भी गांव के निकट बकरी चराते समय एक पहाड़ी से नीचे गिरने से मौत हो गई थी। उसके परिवार में अब उसकी विधवा मां और एक बहन है।

द्वारीखाल के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने 'डाइनामाइट न्यूज़' को बताया कि वे पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे।

Published : 
  • 1 May 2023, 9:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement