महराजगंज जिले में आंधी और बारिश का कहर, कहीं गिरा पेड़ तो कही गिरे दुकानों के बोर्ड, गर्मी से मिली राहत

DN Bureau

बुधवार को महराजगंज जिले में जबरदस्त आंधी पानी आयी, इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है। पहली बारिश में ही नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की साफ-सफाई की पोल खुल गयी है।

आंधी और बारिश में गिरा पेड़
आंधी और बारिश में गिरा पेड़


महराजगंज: जिले भर में जबरदस्त आंधी पानी आयी, इससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिली है। पहली बारिश में ही नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों की साफ-सफाई की पोल खुल गयी है।  

 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाताओं के मुताबिक फरेंदा, पनियरा, कोल्हुई, नौतनवा, अड्डा बाजार, निचलौल, ठूठीबारी, सिसवा बाजार, घुघुली, परतावल आदि कस्बों में सुबह 11 बजे के आसपास भीषण अंधेरा छा गया। करीब दो घंटे तक जमकर हुई बारिश से फसलों को काफी हद तक लाभ होने का अनुमान जताया जा रहा है।










संबंधित समाचार