

महाराष्ट्र में नागपुर जिले के बुटीबोरी औद्योगिकी क्षेत्र में एक कपड़ा कंपनी के 2,000 से अधिक कामगारों का प्रदर्शन सोमवार को पथराव होने के बाद हिंसक हो गया। इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक पद के एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नागपुर: महाराष्ट्र में नागपुर जिले के बुटीबोरी औद्योगिकी क्षेत्र में एक कपड़ा कंपनी के 2,000 से अधिक कामगारों का प्रदर्शन सोमवार को पथराव होने के बाद हिंसक हो गया। इस घटना में पुलिस उपाधीक्षक पद के एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे मोरारजी टेक्सटाइल्स कंपनी के कर्मियों ने प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर कथित तौर पर पथराव किया जिसके कारण पुलिस उपाधीक्षक भीमराव तेले और उपनिरीक्षक पीएसआई जगदीश पालीवार के सिर पर चोटें आयीं।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज किया।
प्रदर्शन को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
No related posts found.