मुंबई में मेट्रो रेल निर्माण से जुड़े विस्फोट के कारण मंत्रालय परिसर में गिरे पत्थर

डीएन ब्यूरो

दक्षिण मुंबई में भूमिगत मेट्रो की लाइन-3 के निर्माण कार्य के दौरान बृहस्पतिवार को कुछ विस्फोट किए गए, जिसके कारण मंत्रालय (महाराष्ट्र राज्य सचिवालय) के विशाल परिसर में खड़े कुछ वाहनों पर पत्थर गिरे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मेट्रो रेल निर्माण से जुड़े विस्फोट के कारण मंत्रालय परिसर में गिरे पत्थर
मेट्रो रेल निर्माण से जुड़े विस्फोट के कारण मंत्रालय परिसर में गिरे पत्थर


मुंबई: दक्षिण मुंबई में भूमिगत मेट्रो की लाइन-3 के निर्माण कार्य के दौरान बृहस्पतिवार को कुछ विस्फोट किए गए, जिसके कारण मंत्रालय (महाराष्ट्र राज्य सचिवालय) के विशाल परिसर में खड़े कुछ वाहनों पर पत्थर गिरे। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एक पत्थर मंत्रालय की खिड़की पर भी लगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी के मुताबिक विस्फोट, संभवतः सुरंग खोदने के काम का हिस्सा था, जिसके परिणामस्वरूप पत्थर सचिवालय परिसर में खड़े वाहनों के साथ-साथ एक मंत्री के कक्ष की खिड़की पर भी गिरे।

यह भूमिगत मेट्रो लाइन दक्षिण मुंबई के कोलाबा से अंधेरी के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक बनाई जा रही है और इसके स्टेशनों में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और सांताक्रूज़ इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र (एसईईपीजेड) भी शामिल होंगे।










संबंधित समाचार