भदोही में दो पक्षों के विवाद में पथराव, मारपीट में महिला की मौत, सात अन्य घायल
भदोही जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पंवरिया गांव में शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच भूमि विवाद को लेकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले जिसमें 60 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई और दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भदोही: भदोही जिला मुख्यालय के शहर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पंवरिया गांव में शुक्रवार को प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच भूमि विवाद को लेकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले जिसमें 60 वर्ष की एक महिला की मौत हो गई और दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुमार ने कहा कि राजकुमारी (60) खेत में काम कर रही थी जब उसे एक अन्य महिला ने रोका लेकिन वह नहीं रुकी जिसके बाद दोनों ओर से ईंट-पत्थर चले और लाठियां भी चलीं।
यह भी पढ़ें |
मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत
एसपी ने बताया कि घटना में राजकुमारी के सिर में गंभीर चोटें आईं और दोनों पक्षों के सात अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां से राजकुमारी को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वहां इलाज के दौरान राजकुमारी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सात घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि इस संबंध में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करके रात में ही चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: मोटरसाइकिलों की टक्कर होने से दो लोगों की मौत