Stock Market Boom: चुनाव नतीजे से पहले गुलजार हुआ शेयर बाजार, रॉकेट बने कई शेयर, जानिये ये बड़ी वजह

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के रुझानों के बाद आज (03 जून) भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 June 2024, 11:57 AM IST
google-preferred

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के रुझानों के बाद आज (03 जून) भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली है। एग्जिट पोल के पूर्वानुमान के मुताबिक राजनीतिक स्थिरता की उम्मीदों पर भरोसा करते हुए शेयर बाजार ने शुरुआती कारोबार में भारी उछाल दर्ज किया है।

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में आज सुबह करीब 2,500 अंकों की तेजी आई, जबकि 50 शेयरों वाले निफ्टी में बाजार खुलने के दौरान चार साल में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई। सुबह 9 बजे स्टॉक मार्केट प्री-ओपन में निफ्टी 1000 अंक की उछाल, जबकि सेंसेक्स में 2621 अंकों की तेजी देखने को मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने आज अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ। सेंसेक्स और निफ्टी के सभी शेयर अब ग्रीन निशान पर हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक सबसे आगे हैं।

शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने एक जून की शाम एग्जिट पोल आने के बाद इस बात की संभावना जताई थी कि सत्तारुढ़ पार्टी के जीतने के संकेतों की वजह से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है और ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

Published : 
  • 3 June 2024, 11:57 AM IST

Advertisement
Advertisement