Share Market Update: मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

डीएन ब्यूरो

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी रही।

बीएसई
बीएसई


मुंबई: विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 639.94 अंक की मजबूती के साथ 32,083.32 अंक पर खुला और 32,088.51 अंक पर पहुँच गया। मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा। अधिकतर विदेशी बाजारों के बढ़त में रहने से घरेलू शेयर बाजार में भी निवेश धारणा सकारात्मक रही।

यह भी पढ़ें | Share Market Update: शेयर बाजार में तेजी जारी, जानें कितने पर हुआ बंद

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार के मुकाबले 177.90 अंक की बढ़त में 9,376.95 अंक पर खुला और 9,382.65 अंक तक पहुँच गया।

यह भी पढ़ें | मुनाफावूसली के दबाव में में शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रही गिरावट

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 483.86 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,927.24 अंक पर और निफ्टी 132.75 अंक यानी 1.44 प्रतिशत चढ़कर 9,331.80 अंक पर था। (वार्ता)










संबंधित समाचार