Share Market Update: मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार

विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी रही।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 May 2020, 10:33 AM IST
google-preferred

मुंबई: विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से आज घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती तेजी रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 639.94 अंक की मजबूती के साथ 32,083.32 अंक पर खुला और 32,088.51 अंक पर पहुँच गया। मझौली तथा छोटी कंपनियों में भी निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा। अधिकतर विदेशी बाजारों के बढ़त में रहने से घरेलू शेयर बाजार में भी निवेश धारणा सकारात्मक रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गुरुवार के मुकाबले 177.90 अंक की बढ़त में 9,376.95 अंक पर खुला और 9,382.65 अंक तक पहुँच गया।

खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 483.86 अंक यानी 1.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,927.24 अंक पर और निफ्टी 132.75 अंक यानी 1.44 प्रतिशत चढ़कर 9,331.80 अंक पर था। (वार्ता)

Published :