आईजी अमिताभ यश की अगुवाई में एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, महराजगंज बैंक लूटकांड का मास्टर माइंड मुठभेड़ में ढेर

महराजगंज के फरेन्दा में कुछ महीनों पहले एचडीएफसी बैंक में लूटकांड का सरगना और मुख्य आरोपी को आज एसटीएफ टीम ने मार गिराया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 February 2020, 1:54 PM IST
google-preferred

महराजगंजः 6 दिसंबर 2019 को आईसीआईसीआई बस्ती ब्रांच में सरेआम चार बदमाशों ने गन पॉइंट पर 40 लाख रुपए लूटने वाले बदमाश को आज एसटीएफ टीम ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: एसटीएफ टीम से मुठभेड़ में इनामी बदमाश हुआ ढेर, कई बैंकों की लूट के बाद था फरार 

आरोपी के दस्तावेज

सोमवार की सुबह एसटीएफ गोरखपुर और बस्ती पुलिस की टीम ने सोमवार की सुबह 6 बजे बदमाश फिरोज को मुठभेड़ में मार गिराया है। फिरोज उर्फ हीरू है जो आईसीआईसीआई बैंक बस्ती और एचडीएफसी बैंक फरेंदा महराजगंज लूटकांड का सरगना और मुख्य आरोपी था। 

आरोपी के पास से बरामद हुए हथियार

एसटीएफ के आईजी अमिताभ यश ने बताया कि बदमाश फिरोज  बैंक डकैटी, चोरी, लूट में मुख्य आरोपी था। फिरोज ने बीते दिनों फरेंदा और बस्ती में बैंक लूट को अंजाम दिया था, इससे पहले कौशांबी में ग्राहक सेवा केंद्र पर भी लूट की थी।