कोहरे से उड़ान संचालन पर पड़ने वाले असर से निपटने के लिए कदम उठाए जा रहे.

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित होने के बीच शुक्रवार को कहा कि मंत्रालय हवाई अड्डे और विमानन कंपनियों के साथ समन्वय कर रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक

Updated : 29 December 2023, 4:37 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बाधित होने के बीच शुक्रवार को कहा कि मंत्रालय हवाई अड्डे और विमानन कंपनियों के साथ समन्वय कर रहा है और इस समस्या से निपटने के लिए कदम उठा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंत्री ने साक्षात्कार के दौरान कोहरे की समस्या को ‘‘अस्थायी’’ करार देते हुए कहा कि इस साल घने कोहरे के मामले में स्थिति थोड़ी अप्रत्याशित रही है।

घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कई उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और कई उड़ानों के संचालन में देरी हुई है।

सिंधिया ने कहा, ‘‘कोहरे की समस्या एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना हम हर साल 15-20 दिन करते हैं... इस साल, पिछले तीन या चार दिन से अप्रत्याशित कोहरा रहा है। हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी विमानन कंपनियों के साथ समन्वय कर रहे हैं कि उनके पास कोहरे के दौरान श्रेणी-द्वितीय और श्रेणी-तृतीय प्रशिक्षित पायलट हों, जिससे भीड़ कम हो।’’

द्वितीय श्रेणी और तृतीय श्रेणी अनिवार्यता कम दृश्यता की स्थिति में उड़ानों के संचालन से संबंधित है। नागर विमानन मंत्रालय दैनिक आधार पर कोहरे की स्थिति पर नजर रख रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि जिस हवाई अड्डे पर विमान को उतारना होता है, वहां भीड़ की निगरानी करने समेत कई कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि अगर कोई सीधा मार्ग नहीं हो, तो उड़ान भरने की अनुमति न दी जाए, क्योंकि इससे यह सुनिश्चित होगा कि कोई भीड़भाड़ न हो।

सिंधिया ने कहा, ‘‘हम हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों के साथ मिलकर ये सभी उपाय कर रहे हैं.. घना कोहरा होने के मामले में स्थिति थोड़ी अप्रत्याशित है, लेकिन यह एक अस्थायी घटना है।’’

हवाई अड्डे के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 25 दिसंबर की मध्यरात्रि से 28 दिसंबर को सुबह छह बजे के बीच खराब मौसम के कारण कुल 58 उड़ानों के मार्ग परिवर्तित किए गए। सूत्रों के मुताबिक, इन उड़ानों में ज्यादातर घरेलू उड़ानें थीं।

 

Published : 
  • 29 December 2023, 4:37 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement