GST में चोरी करना इस फर्मा कंपनी को पड़ा भारी, राज्य कर विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

देहरादून, हरिद्वार और रूड़की में नौ दवा विनिर्माण कंपनियों और फार्मा ट्रेडिंग इकाइयों पर छापे मारे गए जिसमें छह करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी बिल और कर चोरी का पता चला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


देहरादून: देहरादून, हरिद्वार और रूड़की में नौ दवा विनिर्माण कंपनियों और फार्मा ट्रेडिंग इकाइयों पर छापे मारे गए जिसमें छह करोड़ रुपये से अधिक की फर्जी बिल और कर चोरी का पता चला। यह जानकारी उत्तराखंड कर विभाग ने शनिवार को दी।

विभाग ने कहा कि इनमें से कई कंपनी ''फर्जी'' पाई गईं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विभाग ने एक बयान में कहा कि ये कंपनी फर्जी बिल पेश की थीं, जिसमें दिखाया गया कि उन्हें दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश स्थित कंपनियों से दवा पैकिंग सामग्री मिली। बयान में कहा गया कि यह पाया गया कि इन कंपनी के पास इन सामग्री के परिवहन को साबित करने के लिए कोई रिकॉर्ड नहीं था।

बयान में कहा गया है कि इनमें से चार कंपनियां अस्तित्व में नहीं पाई गईं और कुल मिलाकर 6.4 करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला।

विभाग ने कहा कि उनके 2.43 करोड़ रुपये के ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ और उनके बैंक खाते के लेनदेन पर रोक लगा दी गई।

इसमें कहा गया है कि कुछ कंपनी ने जांच के दौरान चूक करना स्वीकार भी किया और जुर्माने के रूप में 30 लाख रुपये का भुगतान किया है।










संबंधित समाचार