फर्जी खबरों पर रोक के लिए कदम उठायें राज्य: गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कोरोना के संबध में फैल रही फर्जी खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2020, 1:39 PM IST
google-preferred
नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कोरोना के संबध में फैल रही फर्जी खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से इन्हें रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है।
भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा है कि एक याचिका की सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने फर्जी खबरों के चलते बढ़ी परेशानियां और इस क्रम में प्रवासी कामगारों के व्यापक स्तर पर पलायन को गंभीरता से लिया है। न्यायालय ने माना कि इससे लोगों को बेवजह मुसीबतों का सामना करना पड़ा है।
न्यायालय की टिप्पणियों का संज्ञान लेते हुए श्री भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा है कि केन्द्र सरकार लोगों को तथ्यों और असत्यापित खबरों की पुष्टि की सुविधा देने के लिए एक वेब पोर्टल तैयार कर रही है। उन्होंने राज्यों से भी इसी तरह का तंत्र विकसित करने को कहा है।
गौरतलब है कि न्यायालय ने सरकारों को पूर्णबंदी के दौरान लोगों को खाना और दवा आदि बुनियादी सुविधाओं के साथ साथ प्रवासी कामगारों के लिए बने आश्रय स्थलों में सभी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.