Startup: स्टार्टअप रैंकिंग में ओडिशा ‘शीर्ष प्रदर्शन’ करने वाला राज्य

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की राज्य स्टार्टअप रैंकिंग के चौथे संस्करण में ओडिशा को ‘शीर्ष प्रदर्शन’ करने वाला प्रदेश के रूप में वर्गीकृत किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 January 2024, 10:45 AM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की राज्य स्टार्टअप रैंकिंग के चौथे संस्करण में ओडिशा को ‘शीर्ष प्रदर्शन’ करने वाला प्रदेश के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ओडिशा के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और तेलंगाना को ‘शीर्ष प्रदर्शक’ राज्यों के रूप में स्थान दिया गया है। वहीं गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु ‘सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन’ करने वाले राज्य रहे हैं।

यह रैंकिंग मंगलवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जारी की।

स्टार्टअप ओडिशा के चेयरमैन ओम्कार राय ने कहा कि डीपीआईआईटी राज्य स्टार्टअप रैंकिंग में ओडिशा का ‘शीर्ष प्रदर्शक’ का दर्जा कायम रहना हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशन में हम अपने स्टार्टअप पारिस्थतिकी तंत्र का विस्तार कर पाए हैं।’’

 

No related posts found.