स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने चेन्नई में खोला निजी बैंकिंग केंद्र
निजी क्षेत्र के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (एससीबी) ने चेन्नई में अपने निजी बैंकिंग केंद्र की शुरुआत की है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चेन्नई: निजी क्षेत्र के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (एससीबी) ने चेन्नई में अपने निजी बैंकिंग केंद्र की शुरुआत की है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एससीबी का यह निजी बैंकिंग केंद्र बेंगलुरु, नयी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के बाद पांचवां ऐसा केंद्र है।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
अमीर और बेहद अमीर ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देने के उद्देश्य से शुरू निजी बैंकिंग केंद्र निजी एवं कारोबारी संपत्ति के प्रबंधन, विकास और सुरक्षा के लिए उत्पाद, सलाह और अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।
एससीबी के प्रबंध निदेशक और समृद्ध, निजी बैंक एवं शाखा नेटवर्क के प्रमुख नितिन चेंगप्पा ने कहा, “भारत के सबसे पुराने वैश्विक बैंकों में से एक होने के नाते हमारे संबंध कई पीढ़ियों से रहे हैं। तमिलनाडु एक प्रमुख आर्थिक और वित्तीय केंद्र है, और हम इस क्षेत्र में अपने निजी बैंकिंग व्यवसाय में वृद्धि की काफी संभावनाएं देखते हैं।”
नए निजी बैंकिंग केंद्र की स्थापना के साथ ग्राहकों को निवेश, संपत्ति और बैंकिंग समाधानों तक पहुंच हो सकेगी।
यह भी पढ़ें |
Automobile: सुजुकी मोटरसाइकिल ने किया नया करार, जानिये बैंक के साथ हुई डील के बारे में