स्टालिन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अधिक से अधिक संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने का आग्रह किया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में आपदा की भयावहता के मद्देनजर केंद्र से अधिक से अधिक संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने का मंगलवार को आग्रह किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 6:54 PM IST
google-preferred

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने राज्य में आपदा की भयावहता के मद्देनजर केंद्र से अधिक से अधिक संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने का मंगलवार को आग्रह किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में स्टालिन ने कहा कि फिलहाल वायु सेना के चार हेलीकॉप्टर, नौसेना और तटरक्षक के दो-दो हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल फंसे हुए लोगों को निकालने और खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, “ आपदा की भयावहता और बड़ी संख्या में बस्तियों के प्रभावित होने के मद्देनज़र, हमें बचाव और राहत सामग्रियों के वितरण के लिए अधिक हेलीकॉप्टर की जरूरत है। इसलिए, मैं अधिक से अधिक संख्या में हेलीकॉप्टर तैनात करने के लिए आपके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं।”