SSC Exams 2020-21: बिहार चुनाव के कारण आयोग ने बदलीं कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि, यहां देखें नया शेड्यूल

डीएन ब्यूरो

कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार विधान सभा चुनावों के मद्देनजर कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन किया है। डाइनामाइट न्यूज की इस स्पेशल रिपोर्ट से जानिये परीक्षाओं की तिथि और शेड्यूल..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने बिहार विधान सभा चुनावों के मद्देनजर कई भर्ती परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन किया है। इन परीक्षाओं का आयोजन अक्टूबर 2020 से लेकर जनवरी 2021 के बीच किया जाना था, इनमें से कुछ की तिथि में परिवर्तन किया गया है। ये परीक्षाएं अब आगे की अगली अलग-अलग तिथियों में आयोजित की जाएंगी।

बदलाव का कारण

बिहार विधान सभा चुनाव समेत विभिन्न कारणों के चलते आयोग ने इस प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि बदलीं है। जिन परीक्षाओं की तिथि बदली गयी हैं, उनमें अलग-अलग भर्ती परीक्षा की कुल पांच परीक्षाएं शामिल हैं।

आधिकारिक वेबसाइट करें चेक

आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर नोटिस व संशोधित शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं से जुड़े उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया शेड्यूल और परीक्षा संबंधी घोषणाएं भलिभांति चेक कर लें।

इन परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन 

जिन परीक्षाओं की तिथि में परिवर्तन किया गया है, उनमें- जूनियर इंजीनियर (SSC JE) पेपर-1, सीजीएल 2019 एग्जाम (SSC CGL 2019 Exam) टियर-2, सेलेक्शन पोस्ट फेज-8 एग्जाम 2020 (सीबीटी), स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी एग्जाम 2019 (सीबीटी), जूनियर इंजीनियर 2019 एग्जाम (पेपर-3) शामिल हैं।

उम्मीदवारों को जरूरी सलाह

उम्मीदवारों को आयोग की उक्त दी गयी आधिकारिक वेबसाइट देखने की फिर एक बार सलाह दी जाती है।    
 










संबंधित समाचार