लखनऊ: बांग्लादेशी बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद एसएसपी दीपक कुमार का बड़ा खुलासा

DN Bureau

राजधानी में शुक्रवार को पुलिस और बांग्लादेशी बदमाशों से हुई मुठभेड़ के बाद एसएसपी दीपक कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में कई बड़े खुलासे किए।



 

लखनऊ: राजधानी के महानगर के बादशाह नगर रेलवे स्टेशन से पहले जुगौली क्रासिंग के पास शुक्रवार को लखनऊ पुलिस और बांग्लादेशी बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बांग्लादेशी बदमाश घायल हो गए जबकि 4 बदमाश जंगल के रास्ते फरार हो गए। हालांकि लखनऊ पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है। बांग्लादेशी बदमाशों से शुक्रवार को हुई लखनऊ पुलिस की मुठभेड़ के बाद एसएसपी दीपक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में कई बड़ी बातों का खुलासा किया। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि बांग्लादेश से आकर राजधानी लखनऊ समेत कई बड़े शहरों में डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले यह बदमाश पिछले 1 साल से अधिक समय से लखनऊ पुलिस के निशाने पर थे।

रेलवे ट्रैक के पास की कालोनियों में डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे बदमाश

एसएसपी  दीपक कुमार ने बताया कि यह बदमाश केवल रेलवे ट्रैक के किनारे की पास कालोनियों में ही डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे। अपराध करने के लिए उन्हीं घरों को निशाना बनाते थे, जिन घरों के सामने पार्क या बगल में खाली प्लाट होते थे।

वहीं वारदात वाले दिन एक दूसरे से फोन से बातचीत नहीं करते थे जिससे कि वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहें। पुलिस के अनुसार इनकी संख्या वारदात के समय 6 से 7 होती थी और यह हमेशा अपने साथ बल्लम, चाकू, बांका लेकर निकलते थे। एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि यह गिरोह पिछले 2 दिनों से लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में मौजूद था। आज सुबह जब मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि यह लोग महानगर थाना क्षेत्र में मौजूद हैं।

घायल दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

इस पर लखनऊ के थाना गाजीपुर,गुडंबा और विकासनगर थानों की पुलिस ने एक साथ बदमाशों से मोर्चा लिया। जिसमें दो बदमाश शफीक उल और कमल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। दोनों बदमाशों के पास से पुलिस को 2 पिस्टल, कई जिंदा कारतूस समेत भारतीय और बांग्लादेशी करेंसी भी बरामद की है।पुलिस ने बताया कि गिरोह में शामिल 6 बदमाशों में से 4 बदमाश जंगल के रास्ते मौके से भागने में सफल रहें। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगी हुई है और पुलिस ने बताया की जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे बाकी के आरोपियों और पूरी घटना के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।










संबंधित समाचार