SSC Recruitment: कर्मचारी चयन आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया

कर्मचारी चयन आयोग ने एक्स-कैडर ग्रुप-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2025, 5:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग ने एक्स-कैडर ग्रुप-बी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में अकाउंटेंट और अकाउंट्स ऑफिसर के पदों के लिए होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

पदों की संख्या
 इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 10 पदों को भरना है। आवेदन की तिथि और अधिक जानकारी के लिए आवेदक आयोग की वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी लें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन पदोन्नति के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन उनके अनुभव, योग्यताओं और निर्धारित पात्रता के अनुसार किया जाएगा। चयन प्रक्रिया विभागीय नियमों के तहत होगी।

पात्रता मानदंड
अकाउंटेंट  (समूह ‘बी’, गैर-राजपत्रित, गैर-मंत्रालयी)
•    केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा (सीएससीएस) के उच्च श्रेणी लिपिक (यूडीसी) जिन्होंने कम से कम 10 वर्ष की सेवा की हो और जिन्होंने सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान (आईएसटीएम) या समकक्ष संस्थान में नकद एवं लेखा कार्य में प्रशिक्षण पूरा किया हो। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास नकद, लेखा और बजट कार्य में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
•    किसी भी संगठित लेखा विभाग से अनुरूप पद धारण करने वाले अधिकारी या एसएएस/लेखा उत्तीर्ण क्लर्क।
•    प्रतिनियुक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि तक 56 वर्ष है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: