भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट: बॉर्डर पर लगाए गए अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के पोस्टर
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के पड़ोसी देश नेपाल भागने की आशंका के बीच अलर्ट जारी करते हुए बहराइच जिले की रुपईडीहा सीमा पर जगह-जगह अमृतपाल व उसके दो साथियों की तस्वीर लगे पोस्टर चस्पा किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
बहराइच: सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के पड़ोसी देश नेपाल भागने की आशंका के बीच अलर्ट जारी करते हुए बहराइच जिले की रुपईडीहा सीमा पर जगह-जगह अमृतपाल व उसके दो साथियों की तस्वीर लगे पोस्टर चस्पा किए हैं।
एसएसबी की 42वीं बटालियन के कमांडेंट तपन दास ने शुक्रवार को बताया कि ‘‘पंजाब पुलिस द्वारा वांछित फरार अपराधी अमृतपाल सिंह को पकड़ने की कवायद हर तरफ चल रही है। खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि भारत और नेपाल की खुली सीमा से अमृतपाल सिंह नेपाल भी जा सकता है। इस आशंका के चलते सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है।''
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: नेपाल सीमा पर पकड़ी गई दाल और एक कुंतल काली मिर्च, सीमावर्ती इलाकों में बढ़ी तस्करी
उन्होंने बताया कि रूपईडीहा में सीमा पर उसकी तस्वीरों वाले पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं और सीमा पर लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है।
उन्होंने बताया कि एसएसबी कर्मियों के मोबाइल फोन पर ‘फेस रीडिंग’ (चेहरे की पहचान करने वाली) सुविधा वाले हाईटेक कैमरों में अमृतलाल के सभी संभावित फोटो अपलोड किए गए हैं। सीमा पर तैनात सभी कर्मियों के मोबाइल पर अमृतपाल के दाढ़ी और बिना दाढ़ी वाले कई तरह के फोटो भेजे गए हैं जिससे वह हुलिया बदल कर सीमा न पार कर सके।
यह भी पढ़ें |
Raid in Maharajganj: महराजगंज में अब तक की बड़ी छापेमारी, पूरा गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने गत शनिवार को कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। हालांकि, उपदेशक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।