

जम्मू कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के वित्त पोषण के सिलसिले में सात ठिकानों पर छापेमारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को केन्द्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के वित्त पोषण के सिलसिले में सात ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एसआईए ने बारामूला, कुपवाडा और पुंछ जिलों के विभिन्न ठिकानों में छोपेमारी की है। एसआईए का गठन केन्द्र शासित सरकार ने पिछले नवंबर में आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच और अभियोजन के लिए किया था। (वार्ता)
No related posts found.