Jammu & Kashmir: महबूबा ने दी फलों के ट्रकों को लेकर आंदोलन की चेतावनी

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन फलों से लदे ट्रकों को उनके गंतव्य तक नहीं पहुंचने देते है तो वह फल उत्पादकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती


श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष एवं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन फलों से लदे ट्रकों को उनके गंतव्य तक नहीं पहुंचने देते है तो वह फल उत्पादकों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना देंगी।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिला ग्रेनेड, सेना ने लिया ये एक्शन

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा,“मैं जम्मू-कश्मीर प्रशासन को चेतावनी देता हूं कि यदि वे फलों के ट्रकों की सुचारू आवाजाही के लिए श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग को खोलने में विफल रहते हैं, तो मैं फल उत्पादकों के साथ मिलकर राजमार्ग को अवरुद्ध कर दूंगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार