ओलंपिक की तैयारी के लिये इंडोनेशियाई कोच की सेवायें लेंगे श्रीकांत

पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखकर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के कोच विम्पी नाहार्डी की सेवायें लेने का फैसला किया है । पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखकर भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के कोच विम्पी नाहार्डी की सेवायें लेने का फैसला किया है ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पेरिस ओलंपिक 2024 की क्वालीफिकेशन अवधि एक मई से शुरू हो रही है । खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रीकांत ने अपने खेल में सुधार के लिये यह फैसला लिया है ।

उन्होंने पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं दिसंबर 2021में एगस के जाने के बाद से एक कोच की तलाश में था । अब मेरे पास इंडोनेशियाई कोच विम्पी नाहार्डी हैं । मैं उनसे तब मिला था जब तीन सप्ताह के लिये इंडोनेशिया गया था । वह अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भारत आ गए हैं ।’’

इंडोनेशिया के एगस द्वि संतोसो के जाने के बाद से भारतीय पुरूष एकल टीम के पास विदेशी कोच नहीं है । पी वी सिंधू ने फरवरी में पार्क ताए सांग से अलग होने का फैसला किया जो पुरूष एकल खिलाड़ियों की भी मदद कर रहे थे ।

श्रीकांत ने कहा ,‘‘ मैं टॉप्स के जरिये कोच की सेवायें लेना चाहता था लेकिन यह हो नहीं सका । मैने जनवरी में साइ को प्रस्ताव भेजा जिस पर कोई अमल नहीं हुआ । ओलंपिक क्वालीफिकेशन अवधि शुरू होने के कारण अब मैं और इंतजार नहीं कर सकता तो मैने खुद की कोच की सेवायें लेने का फैसला किया ।’’

श्रीकांत ने 2017 में इंडोनेशिया के मुलयो हांडोयो के साथ चार खिताब जीते थे ।

श्रीकांत को अभी तक नये कोच के साथ अभ्यास का समय नहीं मिला है क्योंकि वह एशियाई खेलों के चयन ट्रायल में व्यस्त थे । वह छह जीत के साथ शीर्ष रहे और व्यक्तिगत वर्ग के लिये क्वालीफाई किया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं उनके साथ अभ्यास नहीं कर सका हूं क्योंकि एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के बाद से समय ही नहीं मिला । ट्रायल से पहले सिर्फ दो दिन का समय था । उम्मीद है कि आगामी एशियाई टूर्नामेंटों के बाद उनके साथ अभ्यास कर सकूंगा।’’

 

Published : 
  • 11 May 2023, 7:05 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement