

श्रीलंका से इस समय एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलंबो: श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने देश में मौजूदा आर्थिक एवं राजनीतिक संकट तथा उनके इस्तीफे की मांगों के परिप्रेक्ष्य में बुधवार को कहा कि वह तब तक इस्तीफा नहीं देंगे जब तक उनके पास संसद में बहुमत है।
डेली मिरर को दिये साक्षात्कार में श्री राजपक्षे ने कहा कि उनके पास अभी भी संसद में बहुमत है। उन्होंने कहा, “अगर ज्यादातर सांसदों को लगता है कि मुझे जाना चाहिए, तो मैं चला जाऊंगा। इसमें कोई शक नहीं।” (यूनिवार्ता)