महराजगंज में साइकिल यात्रा के तीसरे दिन भी सपाइयों का जोश रहा हाई, नेताओं का दिखा नया क्रांतिकारी अंदाज

महराजगंज में साइकिल यात्रा के तीसरे दिन भी सपाइयों का जोश हाई रहा। रैली में नेताओं का नया क्रांतिकारी अंदाज भी देखने को मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 October 2023, 7:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में समाजवादी पार्टी की ‘देश बचाओ-देश बनाओ’ साइकिल यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है। साइकिल रैली के तीसरे दिन भी गुरूवार को सपाइयों का जोश हाई नजर आया और नेताओं के क्रांतिकारी अंदाज देखने को मिले। सपा नेताओं ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ताहीन करने का अपना संकल्प दोहराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के सिसवा विधानसभा में निचलौल में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल और जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्री टिबडेवाल ने एक बार फिर से सपाइयों में जोश भरा और आगामी चुनावों में भाजपा को हराने का आह्वान किया। 

रैली में लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव, अमेठी से चलकर आये समाजवादी पार्टी के युवा नेता जयसिंह प्रताप यादव, सिसवा विधानसभा के सपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष महातम यादव समेत जिले भर के प्रमुख सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सपा नेताओं ने निचलौल ब्लॉक परिसर में स्थित शहीद स्थल पर शहीदों का माल्यार्पण किया और शीश झुकाये।

सपा नेताओं ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों के खिलाफ जनता को जागरूक करने और आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए सपा द्वारा यूपी में साइकिल यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जनता आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखायेगी और मोदी सरकार के सत्ता से हटायेगी।

No related posts found.