Sports: आर अश्विन ने पहले मैच में ही इंग्लिश काउंटी का खास रिकॉर्ड किया अपने नाम, 11 साल में ऐसा करने वाले पहले स्पिनर

भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने रविवार को काउंटी चैंपियनशिप मैच के दौरान इतिहास रच दिया। 11 साल में ऐसा काम करने वाले वो पहले स्पिनर बने हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 July 2021, 4:42 PM IST
google-preferred

लंदनः भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने समरसेट के खिलाफ इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में पहली बार सरे का प्रतिनिधित्व करते हुए शुरुआती दिन एक सफलता हासिल की। 

बीते 11 सालों में अश्विन दुनिया के पहले स्पिन गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लिश काउंटी मैच के दौरान नई गेंद से पहला ओवर फेंका। उन्होंने यह उपलब्धि रविवार को सरे की तरफ से खेलते हुए समरसेट के खिलाफ ओवल में हासिल की। 

अश्विन को दिन के दूसरे सत्र के शुरुआत में अब तक की एकमात्र सफलता टॉम लैमॉनबाय (42) के रूप में मिली। अगले महीने भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले अश्विन ने काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेलने का निर्णय लिया। 

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक समरसेट ने 6 विकेट पर 280 रन बनाए। हिल्ड्रेथ ने 107 रनों की कप्तानी पारी खेली। उनके अलावा लेविस गोल्डवर्थी 48, स्टीवन डेविस 42 और लैमोनबी भी 42 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन ने इस मैच में अब तक 28 ओवर में 70 रन देकर एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Published : 
  • 12 July 2021, 4:42 PM IST