Sports Buzz: टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा- इयोन मोर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट भी पूरी तरह से बंद है ।

Updated : 6 May 2020, 12:37 PM IST
google-preferred

लंदन: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी टीम को टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये कम अवसरों का ही पूरा फायदा उठाना होगा चूंकि कोरोना वायरस महामारी के कारण क्रिकेट भी पूरी तरह से बंद है ।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना महामारी के कारण एक जुलाई तक क्रिकेट बंद कर दिया है । इससे जुलाई में आस्ट्रेलिया का वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये इंग्लैंड दौरा भी खटाई में पड़ गया है ।

 

मोर्गन का मानना है कि आयरलैंड के खिलाफ सितंबर में वनडे श्रृंखला को टी20 में बदलना होगा ताकि विश्व कप की तैयारी हो सके । उन्होंने अबुधाबी टी10 के लांच के मौके पर जूम पर पत्रकारों से कहा ,‘‘पिछले महीने से हर कोई समझने की कोशिश कर रहा है कि क्या हो सकता है और क्या नहीं ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ अगर टी20 विश्व कप निर्धारित समय पर होता है तो हमें उससे पहले ज्यादा तैयारी का समय और मैच नहीं मिलेंगे ।’’ 

मोर्गन ने कहा ,‘‘ ऐसे में देखना होगा कि हम मौकों का कितना फायदा उठा पाते हैं और कितने मैच खेल पाते हैं ।’’  पिछले साल डोप टेस्ट में नाकाम रहे एलेक्स हेल्स के बारे में उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप टीम के दरवाजे उसके लिये खुले हैं लेकिन उसे खोया विश्वास फिर हासिल करना होगा ।(भाषा)

Published : 
  • 6 May 2020, 12:37 PM IST

Advertisement
Advertisement