दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़े SpiceJet की फ्लाइट Q400 के इंजन में लगी आग, जानें ताजा अपडेट

दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े स्पाइसजेट के एक विमान क्यू400 के इंजन में मंगलवार शाम को आग लग गई, लेकिन इस घटना में विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 July 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे पर खड़े स्पाइसजेट के एक विमान क्यू400 के इंजन में मंगलवार शाम को आग लग गई, लेकिन इस घटना में विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि रात आठ बजे एक अग्नि चेतावनी प्रणाली के जरिये क्यू400 विमान के इंजन में आग लगने की तब सूचना मिली जब उसे रख-रखाव के लिए खड़ा किया गया था। उन्होंने बताया कि आग मौके पर मौजूद अग्निशमन उपकरणों से बुझा दी गई।

प्रवक्ता ने बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल दस्ते को भी बुलाया गया और इस हादसे में विमान एवं रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं।

विमानन कंपनी के मुताबिक क्यू400 विमान में 78 से 90 यात्री बैठ सकते हैं।

Published : 
  • 26 July 2023, 3:09 PM IST