Special News Bulletin: खास खबरों का विशेष बुलेटिन, पढ़ें देश और दुनिया के दिन भर के मुख्य समाचार

डीएन ब्यूरो

डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये खास खबरों का एक विशेष कुछ खास अंदाज में पेश कर रहा है। इस बुलेटिन में जानिये रविवार को शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Special News Bulletin
Special News Bulletin


नयी दिल्ली: रविवार को शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :

‘क्विट इंडिया’ कहकर प्रधानमंत्री मोदी ने साधा विपक्षी गठबंधन पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्ष पर ‘‘नकारात्मक राजनीति’’ करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन से प्रेरित होकर पूरा देश ‘भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ो’ का समर्थन कर रहा है।

मणिपुर में हिंसा, 15 घर जलाए गए, गोली लगने से एक व्यक्ति घायल

मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में शनिवार शाम को फिर से हिंसा भड़क उठी और इस दौरान 15 मकान जला दिए गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था और समाज में बड़ा योगदान दे सकती हैं : राष्ट्रपति मुर्मू

चेन्नई, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को कहा कि शिक्षित महिलाएं ना केवल अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे सकती हैं, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व प्रदान कर सकती हैं और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं।

राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर को निलंबित किया

राजस्थान सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को पट्टे जारी करने से संबंधित रिश्वत मामले में उनके पति की गिरफ्तारी के बाद शनिवार देर रात निलंबित कर दिया।

नूंह में झड़प के दौरान पथराव के लिए इस्तेमाल की गईं अवैध संरचनाओं को ढहाया गया

हरियाणा के अधिकारियों ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले में एक होटल-सह-रेस्तरां सहित उन कई अवैध संरचनाओं को रविवार को ढहा दिया, जहां से पिछले सप्ताह की शुरुआत में झड़पों के दौरान एक धार्मिक यात्रा पर कथित तौर पर पथराव किया गया था।

यूजीसी ने विश्वविद्यालयों में एससी, एसटी छात्रों से भेदभाव रोकने के लिए विशेषज्ञ समिति गठित की

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) उच्च शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करने के लिए तैयार है और उसने एक समिति गठित की है, जो इन छात्रों से होने वाले भेदभाव को रोकने के लिए उपचारात्मक कदम सुझाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजौरी: सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी भुठभेड़

राजौरी/जम्मू: जम्मू-कश्मीर में राजौरी जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच रविवार सुबह दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी है। पुलिस ने आम जनता को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर रहने की सलाह दी है।

अंजू के पति ने अपनी पत्नी और उसके पाकिस्तानी फेसबुक मित्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई

राजस्थान के अलवर जिले से अपने फेसबुक मित्र से मिलने कानूनी तौर पर पाकिस्तान गई अंजू के पति अरविंद ने अपनी पत्नी और उसके फेसबुक मित्र नसरूल्ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

भूस्खलन के कारण अमरनाथ यात्रा कुछ देर के लिए बाधित हुई

बनिहाल/जम्मू, अमरनाथ गुफा मंदिर की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों को केला मोड़ के पास भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की वजह से रामबन जिले में कुछ देर के लिए रोक दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में ट्रेन पटरी से उतरी, 15 लोगों की मौत, करीब 50 घायल

कराची, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के नवाबशाह शहर में रविवार को रावलपिंडी जाने वाली एक ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रिलायंस इंजस्ट्रीज ने अंबानी को अगले पांच साल के लिए शून्य वेतन पर प्रमुख बनाने को शेयरधारक की मंजूरी मांगी

नयी दिल्ली, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मुकेश अंबानी को अगले पांच साल के लिए शून्य वेतन पर कंपनी का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगी है।

ऑस्ट्रेलिया ओपन में उप विजेता रहे एचएस प्रणय

सिडनी, भारत के एचएस प्रणय को रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के फाइनल में चीन के वेंग होंग यांग से तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा।










संबंधित समाचार