मप्र विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने दो उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2023, 11:30 AM IST
google-preferred

भोपाल: समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को सपा ने तीसरी सूची जारी करने के साथ ही अब तक अपने 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा की 230 सीटों के लिए चुनाव होना है।

कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली पहली सूची गत रविवार को और दूसरी सूची बृहस्पतिवार देर रात को जारी की। कांग्रेस अब तक कुल 229 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

दोनों पार्टियों के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी मप्र में सपा के लिए छह सीटें छोड़ने को तैयार हुई थी लेकिन दोनों के बीच सहमति नहीं बन सकी।

अपनी तीसरी सूची में सपा ने सीधी जिले के चुरहट और छतरपुर जिले के चांदला (अनुसचित जाति आरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र से क्रमश: राजेंद्र प्रसाद पटेल और पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार को नामित किया है।

राज्य में 21 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो जाएगा।

 

No related posts found.