सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली में तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बातें
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को दिल्ली में तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव राजधानी दिल्ली के दौरे पर हैं। शनिवार को अखिलेश यादव ने दिल्ली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की। हालांकि इसे एक सौहार्दपूर्ण मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन इसे लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई है। दोनों नेताओं की मुलाकात जारी है।
Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav meets Telangana CM K Chandrashekar Rao at his residence in Delhi.@yadavakhilesh @TelanganaCMO @samajwadiparty pic.twitter.com/hipldX4qII
यह भी पढ़ें | सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव के बीच दिल्ली में डेढ़ घंटे की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 21, 2022
इस मौके पर अखिलेश यादव और के चंद्रशेखर राव ने एक-दूसरे का हाल-चाल जाना। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर भी बातचीत होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव और के चंद्रशेखर राव दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच राष्ट्रपति चुनाव के साथ-साथ कई अहम बिंदू पर चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें |
Telangana New: केसीआर का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ,जाने क्या हुई बात