Site icon Hindi Dynamite News

धर्मात्मा निषाद के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधमंडल, परिजनों को सौंपा सहयोग का चेक

धर्मात्मा निषाद की मौते के 13 दिन बाद समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उनके घर पहुंचा और मदद के लिये सहयोगी राशि सौंपी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
धर्मात्मा निषाद के घर पहुंचा सपा प्रतिनिधमंडल, परिजनों को सौंपा सहयोग का चेक

नई दिल्लीः निषाद पार्टी पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की मौत को आज 13 दिन हो चुके हैं। इस मौके पर शनिवार को पनियरा के ग्राम पंचायत नरकटहां स्थित उनके गांव में गमगीन माहौल के बीच ब्रह्मभोज आयोजित हुआ।

तेरहवीं पर क्षेत्र के लोगों ने धर्मात्मा निषाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, समाजवादी पार्टी का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व एमएलसी राजपाल कश्यप के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंचा और शोक संतप्त परिवार का ढ़ांढ़स बंधाया।

मृतक के परिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से दो लाख रूपये के सहयोग का चेक दिया गया। 

प्रतिनिधिमंडल में सांसद लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद, तूफानी निषाद, रामनगीना निषाद भी शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल और जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने शोकाकुल परिवार को आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता अरुण गौतम ने लखनऊ से आये सपा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से बातचीत की। 

इस दौरान जिला महासचिव शमसुद्दीन अली, अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव जिला उपाध्यक्ष, शत्रुधन कन्नौजिया जिला उपाध्यक्ष, अर्जुन यादव विधानसभा अध्यक्ष पनियरा, अमरेंद्र निषाद वरिष्ठ सपा नेता, कृष्णभान सिंह सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, संतोष कृष्ण त्रिपाठी वरिष्ठ सपा नेता, साधु यादव, मातादीन निषाद, औरंगजेब खान, संजय यादव, हीरालाल जख्मी, इसराइल अली, राधेश्याम भारती ब्लॉक अध्यक्ष पनियरा, रमेश निषाद अध्यक्ष नगर पंचायत मेंहदावल आदि मोजूद रहे।

निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने 17 फरवरी को पनियरा के नरकटहां स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने एक FIR दर्ज की है। इसमें जेपी निषाद और तीन अज्ञात लोगों पर धर्मात्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है।

Exit mobile version