UP Assembly Monsoon Session: यूपी मानसून सत्र से पहले सड़कों पर उतरे सपा विधायक, विधानसभा के सामने धरना-प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले महंगाई, बढ़ते अपराध और निजी क्षेत्रों में आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर लखनऊ में विधान भवन परिसर के सामने धरना-प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2023, 11:30 AM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायकों ने उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने से पहले महंगाई, बढ़ते अपराध और निजी क्षेत्रों में अन्य पिछड़ा वर्गों (ओबीसी) तथा अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों (एससी-एसटी) को आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर सोमवार को लखनऊ में विधान भवन परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने धरना-प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्वाहन 11 बजे मानसून सत्र शुरू होने से पहले सपा विधायक हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठे, जिन पर महंगाई, बढ़ते अपराध और निजी क्षेत्रों में ओबीसी और एससी-एसटी आरक्षण जैसे मुद्दे लिखे हुए थे।

विधानमंडल के सामने प्रदर्शन करते सपा विधायक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पार्टी के कुछ विधायक टमाटर की आसमान छूती कीमतों के विरोध में टमाटर की माला पहने नजर आए।

सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि पार्टी के विधायक जनता की समस्या को उजागर करने के लिए धरने पर बैठे हैं।

सपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के विधायक भी धरने में शामिल हुए।

No related posts found.