एसपी ने किया बड़ा फेरबदल, 17 कांस्टेबल को मिले ये प्रमुख थाने, जानें अपडेट

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने अभी दो दिन पूर्व उपनिरीक्षकों के तबादले किए थे और अब कांस्टेबलों को पुलिस लाइन से हटाकर जनपद के विभिन्न थानों पर भेजा है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 March 2024, 9:29 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने कांस्टेबलों को जनपद के प्रमुख थानों पर जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अभी बीते 4 फरवरी को उपनिरीक्षकों का तबादला विभिन्न थानों पर किया गया था। दोनों तबादलों में एक समानता रही कि अधिकतर पुलिस लाइन में अटैच लोगों को थाने पर भेजा गया। 
पुलिस लाइन से हटे  
थाना बृजमनगंज में हेड कांस्टेबल बिरजू प्रसाद कन्नौजिया, नियाजुददीन सिद्धकी, गोवर्धन यादव, विरेंद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से हटाकर थाने से अटैच किया गया। जबकि पुलिस लाइन से दो हेड कांस्टेबल रामकृपाल यादव, विनय कुमार सिंह एवं कांस्टेबल मिथिलेश राव, कृष्णकांत यादव को  थाना घुघली से अटैच किया गया। वही हेड कांस्टेबल बबलू गोड व कांस्टेबल हदीश अली को पुलिस लाइन से हटाकर थाना बरगदवा में भेजा गया है। 
यहां भी फेरबदल  
हेड कांस्टेबल अजय शर्मा को यूपी 112 महराजगंज से हटाकर थाना कोल्हुई भेजा गया। कांस्टेबल नंदलाल यादव को फरेंदा थाना से हटाकर ठूठीबारी थाना भेजा गया।  मात्र एक हेड कांस्टेबल जीमल खान को थाना पनियरा से पुलिस लाइन अटैच किया गया है। 
24 लोगों को पुलिस लाइन से मिली आज़ादी 
4 फरवरी को एसपी ने पुलिस लाइन से 11 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से हटाकर विभिन्न थाने भेजा था। जबकि 7 फरवरी को 13 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल को पुलिस लाइन से विभिन्न थाने पर भेजा है।  

Published :