Birthday: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर डिंपल यादव ने की जनता से ये खास अपील

डीएन ब्यूरो

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादन का जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी पत्नी डिंपल यादव ने जनता से एक खास अपील की है। पढिये, पूरी खबर..

अखिलेश यादव एवं डिंपल यादव
अखिलेश यादव एवं डिंपल यादव


लखनऊ: आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन है। आज जीवन के 47वें वसंत में प्रवेश कर रहे अखिलेश यादव के इस जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव ने शुभचिंतकों समेत समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम जनता से एक खास अपील की है। कोरोना संकट में डिंपल की इस अपील को खूब सरहाना भी मिल रही है।

यह भी पढ़ें | बड़ी ख़बर: मैनपुरी में शिवपाल यादव ने दिया अपनी बहु और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव को जीत का आशीर्वाद

डिंपल यादव ने एक ट्वीट के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम जनता से एक आग्रह किया है। डिंपल ने देश में कोरोना महामारी के मद्देनजर ये अपील की है। डिंपल ने अखिलेश यादव के शुभचितकों और समर्थकों से कहा है कि वे इस बार जन्मदिन पर किसी आयोजन को करने के बजाये निजी स्तर पर किसी जरूरतमंद की मदद करें।

अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अमूमन पार्टी कार्यकर्ताओं और उनके शुभचिंतकों द्वारा हर बार यूपी की राजधानी लखनऊ समेत अलग-अलग जगहों पर शानदार आयोजन किया जाता रहा है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों के लिये कुछ कार्यक्रमों में अखिलेश यादव खुद भी शिरकत करते हैं। लेकिन कोरोना संकट के चलते इस बार इसी तरह के आयोजनों को न करने का डिंपल ने आग्रह किया है और कार्यक्रम के स्थान पर किसी जरूरतमंद की मदद करने की उन्होंने अपील की है। उनकी इस पहल और सोच को खूब सराहना भी मिल रही है। 

यह भी पढ़ें | VIDEO: अखिलेश यादव को सीबीआई के समन पर डिंपल यादव का करारा जवाब, देखिये क्या कहा

गौरतलब है कि डिंपल यादव को राजनीति के अलावा सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रियता के लिये भी जाना जाता है। कोरोना काल में गत दिनों डिंपल का वह वीडियो काफी वायरल रहा, जिसमे वे तेज धूप और गर्मी की परवाह किये बिना लॉकडाउन में वापस लौट रहे प्रवासियों  अन्य लोगों को राजमार्ग पर खाना-पीना, पानी और अन्य जरूरी सामान वितरित कर रहीं थी।   










संबंधित समाचार