सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने नवनिर्वाचित सांसदों से करेंगे मुलाकात, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव


लकनऊ: लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की कुशल रणनीति ने उत्तर प्रदेश में भाजपा के सपनों पर पानी फेर दिया है। अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 37 सीटें जीती है। जबकि सत्ताधारी भाजपा को केवल 33 सीटें ही मिल सकी है। 

इस शानदार जीत के साथ अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। विपक्ष में कांग्रेस के बाद सपा सबसे अधिक सीटें जीतने वाली दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कुल मिलाकर इस चुनाव में सपा ही भाजपा के बहुमत पाने की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बनी।  

चुनाव नतीजों के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। सपा पार्टी कार्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के सभी 37 नवनिर्वाचित सांसदों को शामिल रहने के लिये कहा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उत्तर प्रदेश में विराट जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस बैठक में अपने सांसदों के साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे।










संबंधित समाचार