दक्षिण कोरिया ने पेश किए Samsung Galaxy S25 Edge के लीक डिटेल्स, कब होगा स्मार्टफोन लॉन्च ?

दक्षिण कोरिया की एक कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge के लीक डिटेल्स पेश कर दिए हैं। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की यह खबर

Updated : 1 March 2025, 6:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग ने पिछले महीने आयोजित गैलेक्सी अपैक्ड इवेंट में Samsung Galaxy S25 Edge को प्रदर्शित किया था, लेकिन इसके फीचर्स अनाउंस नहीं किए थे। हालांकि इसके लीक फीचर्स टेक खबरों में खूब चल रहे थे और अब स्मार्टफोन को लेकर साउथ कोरिया की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, दक्षिण कोरिया की कंपनी ने इस रिपोर्ट में Samsung Galaxy S25 Edge स्मार्टफोन की लॉन्च डेट, सेल डेट और कलर ऑप्शन की जानकारी को उजागर किया है। स्मार्टफोन की यह जानकारी दक्षिण कोरियाई पब्लिकेशन Seoul Economic Daily ने दी है। 

Samsung Galaxy S25 Edge की रिपोर्ट डिटेल्स 
मीडिया रिपोर्ट्स को मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी अपने इस नए स्मार्टफोन को 16 अप्रैल 2025 को पेश कर सकती है। स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि कंपनी इसकी सेल मई 2025 से शुरू कर सकती है। अब बात करें कलर ऑप्शन की तो कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन नए कलर सिल्वर, ब्लैक और लाइट ब्लू में ला सकती है।

रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि कंपनी पहली सेल में 40,000 यूनिट्स स्मार्टफोन उत्पादन के लिए उपलब्ध कराएगी। लेकिन इस बात की जानकारी नहीं दी है कि कौन-से देश में यह स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इसको लेकर आगे कहा जा रहा है कि Galaxy S25 Edge महंगा हो सकता है, जिसके चलते S25 Ultra सस्सा होने की उम्मीद है। 

Samsung Galaxy S25 Edge के लीक डिटेल्स 
कंपनी के इस फोन में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले हो सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 45 वॉट का फास्ट चार्जर सर्पोट मिल सकता है। इसके साथ ही फोन का मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।

Published : 
  • 1 March 2025, 6:11 PM IST