South Korea: संसद ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में की हान डक-सू की पुष्टि

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने प्रधानमंत्री पद के लिए हान डक-सू की उम्मीदवारी की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी सूचना दी गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नेशनल असेंबली, दक्षिण कोरिया (फाइल फोटो)
नेशनल असेंबली, दक्षिण कोरिया (फाइल फोटो)


सोल: दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने प्रधानमंत्री पद के लिए हान डक-सू की उम्मीदवारी की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी सूचना दी गई है।

दक्षिण कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप ने कहा कि श्री हान के नामांकन को शुक्रवार को 208-36 वोटों के साथ मंजूरी दी गई। हान को दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यूं सुक योल द्वारा नामित किए जाने के 47 दिन बाद मंजूरी मिली।

योनहान के अनुसार श्री हान ने शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'मैं राष्ट्रपति के पद पर रहकर देश की सेवा और साथ ही एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण की पूरी कोशिश करूंगा, जो देश हित और अधिक जिम्मेदार लोगों को प्राथमिकता देता है।'

उल्लेखनीय है कि हान डक-सू ने वर्ष 2007-2008 में सरकार का नेतृत्व करने के साथ अमेरिका में दक्षिण कोरियाई राजदूत के रूप में भी काम कर चुके हैं।
दक्षिण कोरिया में प्रधानमंत्री का पद कैबिनेट का एकमात्र ऐसा पद है जिसके लिए संसदीय अनुमोदन की आवश्यकता होती है। (यूनिवार्ता/स्पूतनिक) 










संबंधित समाचार