सोशल मीडिया पर सुपरस्टार चिरंजीवी के फैंस उनके जल्द ठीक होने की कर रहे दुआ, जानें क्या है पूरा मामला

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के फैंस सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है पूरा मामला।

Updated : 9 November 2020, 12:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार और पॉलिटिशन चिरंजीवी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी।

उन्होंने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि फिल्म आचार्य शूटिंग के शुरू करने से पहले प्रोटोकॉल के तहत मैने कोविड टेस्टिंग करवा लिया। जिसकी टेस्टिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे किसी प्रकार के कोरोना लक्षण नहीं है। अब मैं होम क्वारंटाइन में हूं। पिछले 4-5 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आये हैं, वे सभी कोरोना टेस्टिंग करवा ले। 

सीएम के चंद्रशेखर राव के साथ चिरंजीवी और नागार्जुन

बता दें कि 7 अक्टूबर को अभिनेता चिरंजीवी और नागार्जुन ने प्रगति भवन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 

Published : 
  • 9 November 2020, 12:31 PM IST

Related News

No related posts found.