

सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
नई दिल्ली: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की अचानक तबीयत खराब हो गई है, जिसकी वजह से उन्हें हैदराबाद के अपोले अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि उनके ब्लडप्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव आने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका लगातार इलाज चल रहा है। अस्पताल ने प्रेस रिलीज़ जारी करके इसकी जानकारी दी।
बता दें कि हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' की शूटिंग के दौरान क्रू के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
रजनीकांत का भी कोविड टेस्ट करवाया गया था जो कि निगेटिव आया था। हालांकि उन्हें कोविड-19 संक्रमण नहीं हुआ है, लेकिन उनका ब्लड प्रेशर में काफ़ी उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसलिए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
वह डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे जब तक कि उनका ब्लड प्रेशर सामान्य नहीं हो जाता। हालत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।