BCCI President: बीसीसीआई से सौरव गांगुली की विदाई, रोजर बिन्नी बने नए अध्यक्ष

1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई नए अध्यक्ष बन गये हैं। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की BCC से विदाई हो गई है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 October 2022, 3:10 PM IST
google-preferred

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मंगलवार को नया अध्यक्ष मिल गया है। 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के नये अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 15वें खिलाड़ी बने शमी

इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की BCC से विदाई हो गई है।
यह फैसला मंगलवार को हुई बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में लिया गया।

यह भी पढ़ें: न्यायमूर्ति चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ करेगी बीसीसीआई मामलों की सुनवाई

67 वर्षीय रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले सौरव गांगुली 2019 से यह पद संभाल रहे थे। 

कुछ समय पहले गांगली के ही कार्यकाल को बढ़ाये जाने की उम्मीदें जताई जा रही थीं। लेकिन कुछ ही दिनों में समीकरण बदल गए और गांगुली की विदाई हो गई।

No related posts found.