नाथद्वारा में भगवान शिव की प्रतिमा को जीवंत करने के लिए होता है ये शो, पढ़िये पूरा रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित में विश्व की पांचवीं सबसे ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा को जीवंत करने के लिए शाम को साउंड एवं लाइट शो किया जाता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नाथद्वारा में किया जाता है साउंड एवं लाइट शो
नाथद्वारा में किया जाता है साउंड एवं लाइट शो


जयपुर: राजस्थान में राजसमंद जिले के नाथद्वारा में स्थित में विश्व की पांचवीं सबसे ऊंची भगवान शिव की प्रतिमा को जीवंत करने के लिए शाम को साउंड एवं लाइट शो किया जाता है।

प्रोजेक्शन मैपिंग एवं विजुअलाइजेशन टेक्नोलॉजीज़ में विश्व की अग्रणी कंपनी बारको इंडिया ने “विश्वास की मूर्ति” पर स्पेक्टकुलर प्रोजेक्शन मैपिंग की है। यह विश्व में भगवान शिव की सबसे ऊंची प्रतिमा है।

सोलह एकड़ के भूखंड पर निर्मित और 369 फुट ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ बिलीफ' वर्तमान में विश्व में पांचवी सबसे ऊंची प्रतिमा है। (वार्ता)










संबंधित समाचार