Uttar Pradesh: अवैध संबंधों को लेकर दो महिलाओं की हत्या, सोनभद्र में सनसनी

सोनभद्र: जनपद में अवैध संबंधों के शक में दो अलग-अलग घटनाओं दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। एक मामला चोपन थाना क्षेत्र का तो दूसरी पिपरी थाना क्षेत्र की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 June 2024, 7:37 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद में अवैध संबंधों के शक में दो अलग-अलग घटनाओं दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। एक मामला चोपन थाना क्षेत्र का तो दूसरी पिपरी थाना क्षेत्र की है।

पहली घटना चोपन थाना क्षेत्र की है, जहां दारू के नशे में पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी सुनीता की धारदार हत्या से वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला। 

मौत से पहले महिला ने सहायता के ये शोर मचाया लेकिन गांव के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक महिला की तड़प कर मौत हो चुकी थी। 

घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपी पति विश्राम बैगा को लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। घटना की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

आरोपी पति ने बताया कि मेरी पत्नी मेरे साथ गलत कर रही थी। उसका दूसरे आदमी से अवैध संबंध था और बताया कि शाम 7 बजे शराब पीने के बाद घर आया तो घर पर पत्नी नहीं थी। खाफी खोजबीन के बाद पत्नी मिली तो उसे घर लेकर आया। मेरी पत्नी मुझसे बोल रही थी, मुझसे गलती हो गई हमको मत मारो। बार-बार पूछने पर भी किससे मिलने गई थी उसका नाम नहीं बता रही थी। इसलिए वहां से घर लेकर आया और घर पर उसे मार दिया। 

घटनास्थल पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि थाना पिपरी के केरवा टोला ग्राम बेलडवाह में रात 10-11 बजे के आसपास  सुनीता पत्नी वेशराम बेगा की उसके ही पति द्वारा डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। 

दूसरी घटना चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव में गुरूवार सुबह की है। अवैध संबंधों को लेकर एक देवर ने अपनी ही भाभी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर भाभी की हत्या की। 

एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के कनछ गांव में गुरूवार सुबह 7:30 बजे सोनी यादव पत्नी सत्येद्र यादव की उसके देवर मनोज यादव द्वारा कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई है। प्रथम दृष्टता अवैध संबंधों को लेकर मामला सामने आया है। 

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Published :