सोनभद्र: पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट की वारदात में थे शामिल

डीएन ब्यूरो

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोन पंप कैनाल के पास से पुलिस ने चार बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में उनके पास से लूट का माल बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार


सोनभद्र: रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सोन पंप कैनाल के पास से पुलिस ने चार बदमाशों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में उनके पास से लूट का माल बरामद किया है। महेश कुमार निवासी ग्राम महोखर ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में सूचना दी थी कि दिनांक 8 जुलाई को हुआ अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन से सर्किट हाउस जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में घसिया बस्ती के पास चार-पांच अज्ञात लोगों ने तमंचा दिखाकर उनसे जेवरात और मोबाइल व रुपए छीन लिए थे।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जांच के दौरान सूचना मिलने पर सोन पम्प कैनाल से चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया ,इनके पास से एक सोने की चैन मंगलसूत्र सोने का लॉकेट दो मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया है,साथ ही 830 रुपये की नगदी बरामद की है पुलिस में सभी अभियुक्तो को न्यायालय में प्रस्तुत किया है।

वही लूटपाट की घटना के मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि पीड़ित महेश कुमार निवासी महोखर रॉबर्ट्सगंज अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल से पुलिस लाइन से सर्किट हाउस की तरफ आ रहे थे। रास्ते में घसिया बस्ती के चार लोगों ने दंपति को रोक कर उनकी पत्नी के पास से मोबाइल सहित सोने के गहने और  ₹2000 तमंचा दिखाकर छीन लिया गया। घटना के बाद रॉबर्ट्सगंज थाना में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार गुरुवार को रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा इसका खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया गया है। लूट के सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है और भारतीय न्याय सहिंता की धाराएं बढ़ाई गई है। घसिया बस्ती के अन्य लोग भी अन्य लूटपाट के मामले में शामिल है उन पर भी पैनी नजर पुलिस द्वारा रखी जा रही है। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।










संबंधित समाचार