

यूपी के सोनभद्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलटने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए वहीं एक घायल को रेफर किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा में एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पलटने से वाहन में सवार 15 लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की हालात गम्भीर बताई जा रही है। पिकअप में सवार थे दो दर्जन से ज्यादा लोग सवार होकर दुल्हन की विदाई कराने जा रहे थे। डाला से हाथीनाला की तरफ जा रही पिकअप का संतुलन बिगड़ा और तेलगुडवा से आगे परासपानी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पिकअप पर सवार घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी चोपन भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने सभी का इलाज़ किया और एक मरीज को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हॉस्पिटल के डॉक्टर अभय सिंह ने बताया कि पिकअप में सवार होकर सभी लड़की के ससुराल विदाई के लिए जा रहे थे।
तेलगुड़वा के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कुल दस लोग ऐसे घायल है जिन्हें भर्ती किया गया है। सभी का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है। एक मरीज का हाथ फ्रेक्चर है उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।
वहीं पिकउप सवार घायल ने बताया कि तेलगुड़वा से सिंगरौली हम लोग पिकअप से लड़की की विदाई कराने जा रहे थे। हम लोग बीस से पच्चीस आदमी सवार थे। परासपानी पाल ढाभा के पास ड्राइवर की लापरवाही के वजह से पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। जिसमें एक महिला का हाथ फ्रेक्चर हो गया और लगभग दस से पंद्रह लोग घायल है। सभी घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए चोपन अस्पताल पहुंचाया गया।
No related posts found.