सोनभद्र: आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की हुई मौत, दो लोग हुए घायल...जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में कुदरत का कहर देखने को मिला है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत होने के साथ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

आकाशीय बिजली गिरने से घायल
आकाशीय बिजली गिरने से घायल


सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर शनिवार दोपहर बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में अधेड़ समेत 2 लोग झुलस गए हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आगे की कार्यवाही में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पहली घटना करसोता गांव में हुई, जहां एक युवक की मौत हो गई और उसके साथ मौजूद उसका ममेरा भाई झुलस गया। बताया गया कि 2 महीने से सतौहा गांव निवासी सनी कोल (18) अपने मामा रामकुमार कोल के घर करसोता गांव में गया हुआ था। शनिवार को दोपहर बाद मामा रामकुमार मछली मारने घर से करीब 500 मीटर दूर कड़िया तालाब पर गए थे। उन्हीं को देखने लिए सनी और उसका ममेरा भाई रामबाबू (10) जा रहे थे। उसी समय रास्ते में आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बिजली की चपेट में आ गए। सनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामबाबू झुलस कर अचेत हो गया।

दूसरी घटना पेढ़ ग्राम पंचायत में हुई। पेढ़ ग्राम पंचायत निवासी सालिग (60) पुत्र तेजू की हड़हिया पहाड़ी पर खपरैल के घर में परचून की दुकान की है। शनिवार दोपहर बाद सालिग अपनी दुकान में बैठा था। इसी बीच तेज गरज चमक के साथ हो रही बारिश के दौरान बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया और झुलस कर अचेत हो गया। इसके अलावा दुकान में रखा करीब 10 हजार रुपये का परचून का सामान भी जलकर बेकार हो गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस और स्थानीय लेखपाल संतोष सिंह व भगत सिंह अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उपचार कर रहे डॉक्टर देवेश पांडेय ने बताया कि रामबाबू और सालिग की हालत खतरे से बाहर है। दोनों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार