Sonbhadra News: रेलवे पटरी के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी के टोला नींगा में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी के टोला नींगा में शुक्रवार सुबह रेलवे पुल संख्या 362 के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।
मृतक की हुई पहचान
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मृतक की पहचान मुलायम यादव (30), पुत्र स्व. परशुराम यादव निवासी बगबईसा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मुलायम गुरुवार रात घर नहीं लौटा था। आशंका है कि वह रेलवे पटरी के रास्ते घर लौट रहा होगा और अज्ञात ट्रेन की चपेट में आ गया होगा।
यह भी पढ़ें |
Sonbhadra: चार नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू, मजदूरी के लिए हैदराबाद ले जाने की कोशिश नाकाम
परिजनों में मचा कोहराम
शव मिलने की खबर सुनकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों में इस घटना के बाद से गहरा शोक है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
यह भी पढ़ें |
UP News: सोनभद्र में खदान हादसा, टिपर चालक की मौत, परिजनों का प्रदर्शन
सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का पता चलेगा।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण।