सोनभद्र: आकाशीय बिजली का दिखा कहर एक बुजुर्ग महिला की मौत, दो घायल, मवेशी की भी मौत

ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरपुर सागरदह टोले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। मंतोरिया (60) पत्नी रामभजन की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 July 2024, 9:11 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के ग्राम बैरपुर सागरदह टोले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। मंतोरिया (60) पत्नी रामभजन की आकाशीय बिजली से मौत हो गई। जबकि पनारी गांव के चौरीहवा टोला में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से इन्द्रमनीया (25) पत्नी शीव शंकर घायल हो गई। 

दूसरा आकाशीय बिजली गिरने का मामला भी ओबरा थाना से संबंधित है। थाना क्षेत्र के ही बैरपुर के टेवनहवा टोला में आकाशीय बिजली गिरने से रामधनी की एक बैलों की मौत हो गई। बारिश के दौरान दो बैल घर के बाहर बंधे हुए थे। इसी दौरान तेज आवाज के साथ जैसे ही बिजली गिरी एक बैल अचेत होकर जमीन पर गिर गया और दूसरे बैल की मौत हो गयी। पशु पालक पशु की मौत पर मुआवजे की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वही चोपन थाना क्षेत्र के मीतापुर में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। रामगुल्ली (45) शंकर अचानक हुई बारिश के दौरान घर के बाहर काम से निकला था। तेज़ आवाज़ और गरज के साथ बिजली गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां  डॉक्टरों की देखरेख में रामगुल्ली का उपचार जारी है।

Published : 
  • 10 July 2024, 9:11 PM IST

Advertisement
Advertisement